बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,एक कार्यकर्ता की हुई मौत,मचा हड़कंप।
ब्यूरो विकास पांडेय
पटना (बिहार) -गुरुवार को पटना के गांधी मैदान से लाखो कार्यकर्ता द्वारा विधानसभा मार्च में डाकबंग्ला चौराहा के पुलिस ने भाजपा जमुई के वरिष्ठ नेता व बेगूसराय प्रभारी विकास प्रसाद सिंह पुलिस के लाठी चार्ज में बुरी तरह घायल हो गए।विकास सिंह के सर पर लाठी से प्रहार कर रक्त रंजित हो गए।इनके अलावा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पासवान के भी घायल होने की सूचना है।
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की हम सब शांति पूर्वक तरीके से विधानसभा मार्च के लिए विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा के साथ पैदल मार्च कर रहे थे और भ्रष्टाचारी सरकार के इशारे पर अंधाधुंध लाठी चार्ज कर लहूलुहान कर दिया। इस लाठीचार्ज मामले में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई जिसका जिम्मेदार मौजूदा सरकार है।