संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा ,राजनीतिक सरगर्मी तेज।
ब्यूरो विकास पांडेय
पटना (बिहार) पटना की सियासत गरमा गई है। हम के संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे जीतन राम मांझी आज अचानक नीतीश के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने गए। मांझी के साथ नीतीश कैबिनेट में मंत्री उनके बेटे डॉ. सुमन भी साथ गए थे। बंद कमरे में बातचीत हुई। बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा विजय कुमार चौधरी को सौंप दिया। उनके द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है।विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने डॉ. सुमन के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी हम सबों के सर्वमान्य नेता हैं। आगे की रणनीति उनपर निर्भर करेगी।