चकाई थाना क्षेत्र से एक नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 09 वर्षों से चल रहा था फरार, जमुई एसपी के निर्देश पर की गई बड़ी कार्रवाई।
उपेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट।
जमुई (बिहार) अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार की जा रही छापामारी में जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता चकाई थाना क्षेत्र से 09 साल से फरार चल रहे नक्सली मोहिनी यादव को किया गया गिरफ्तार।गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध नक्सली साहित्य बांटने एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप का कांड दर्ज हुआ था।
इस संबंध में जमुई एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि साहित्य बांटने एवं पुलिस के विरुद्ध आम लोगों को भड़काने का आरोप इस नक्सली पर लगा हुआ था और कई वर्षों से इस नक्सली की तलाश जमुई पुलिस व एसटीएफ कर रही थी इस दौरान आज एक टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली मोहनी यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की,पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।