बिहार में 29 आईपीएस का हुआ फेरबदल जमुई के नए एसपी बने चंद्र प्रकाश।
ब्यूरो बिकास पांडेय
पटना (बिहार)जमुई एसपी शौर्य सुमन का हुआ तबादला,बेतिया का संभालेंगे कमान।बिहार सरकार के गृह विभाग ने लगभग 29 आईपीएस का किया फेरबदल, जमुई के नए एसपी बने चंद्र प्रकाश। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि जल्द ही नव पदस्थापित जिले की कमान संभालें। वही आईपीएस गौरव मंगला को सहायक पुलिस महा निरीक्षक रेल पटना बिहार बनाया गया है।
आपको बता दें की जमुई एसपी शौर्य सुमन को अगले आदेश तक बेतिया के पुलिस अधीक्षक के रूप में पद स्थापित किया गया।इस दौरान लगभग 29 आईपीएस का फेरबदल किया गया है, देखें पूरी रिपोर्ट।