जिले के तीन अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)बिहार सरकार गृह विभाग आरक्षित शाखा पटना एवं संशोधित बिहार सरकार गृह विभाग में निहित प्रावधानों के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर के कार्यालय से पूर्वानुमति प्राप्त हुआ है।जिसमें जमुई जिला के निम्नलिखित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुरस्कृत राशि घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिस कर्मी जो फरार अपराधी को गिरफ्तार कराने या अन्य आम जनता उक्त फरार अपराधी के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करेगा वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने का योग्य होगा।घोषित पुरस्कार की वैधता 1 वर्ष की होगी एवं दिनांक 2- 11- 2024 से लागू समझी जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई ने कहा कि फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा व उन्हें उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दें कि बिहार सरकार के गृह विभाग के आदेश पर जितेंद्र कुमार दास पिता अर्जुन दास साकिन तेलियाडीह,थाना झाझा जिला जमुई उनके विरुद्ध तीन कांडों में 25000 के नाम घोषित की गई है वहीं राजा कुमार उर्फ राजा बाबू पिता सदानंद रावत साकिन अंबा थाना व जिला जमुई के विरुद्ध 04 कांडों में 25000 की इनाम घोषित की गई है एवं प्रमोद कुमार पिता सुफल यादव साकिन मगही थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई के विरुद्ध भी 04 कांडों में 25000 का इनाम रखा गया है।जमुई एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं व अन्य अपराधियों की गतिविधि पर भी पैनी नजर रखें।