फर्जी अपहरण मामले का पुलिस ने किया उद्वेदन, तीन गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के द्वारा अपने बच्चे की अपहरण हो जाने का मामला सिकंदरा थाना अध्यक्ष के समक्ष बताया था एवं मामला दर्ज कराया था।मामले की सूचना मिलते ही जमुई एसपी चंद्र प्रकाश के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई इस दौरान अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि किसी जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा अपने ही बच्चे का झूठा अपहरण साजिश रच गया है वहीं अपने अन्य सहयोग से दो सूत ली बम भी घर पर रखवाया गया था
जिसे जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकृति बयान में बताया कि साजिश रच कर सूत्री बम रखा गया था वहीं विधि विरुद्ध बालक को फर्जी अपहरण करते हुए पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया वहीं अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी जारी है।इस संबंध में जमुई एसपी श्री चंद्र प्रकाश ने बताया कि जमुई पुलिस को गुमराह करने व फर्जी अपहरण का मामला दर्ज कराने में पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी वहीं विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया व अन्य साजिश कर्ता अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद को झूठे अपहरण मामले का रूप दिया गया था जिसे जमुई पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए इस मामले का खुलासा किया है। इस छापेमारी टीम में सिकंदरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार , मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, संजय कुमार, समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।