ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार)जिले के मोहनपुर थाना थाना अंतर्गत दिनांक 22.11.2024 को पटेशनाथ रोड में जंगल में एक व्यक्ति बच्चू यादव पिता अशर्फी यादव ग्राम धरवा थाना लक्ष्मीपुर की हत्या करने की नीयत से गोली मारकर उन्हें फेंक दिया गया था। बाद में इलाज के क्रम में बच्चू यादव की मृत्यु हो गई थी। इस संदर्भ में तत्परता दिखाते हुए मोहनपुर थाना कांड संख्या 31/2024 दिनांक 22.11.2024 हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद द्वारा इस घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ, जमुई के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा कृत अनुसंधान में सतत अनुश्रवण करते हुए तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया है।पुलिस द्वारा किए गए अनुसंधान में यह पता चला है कि बच्चू यादव की हत्या में उनकी पत्नी सरिता देवी की मुख्य भूमिका रही थी एवं घटना की रात्रि बच्चू यादव को घर से बहानेबाजी कर पत्नी सरिता देवी के द्वारा ही अन्य अभियुक्तों के पास ले जाकर गोली मारे जाने के घटनास्थल पर ले जाया गया था। पुलिस द्वारा किए गए उद्भेदन एवं तकनीकी अनुसंधान में इस हत्या में प्रयोग किए गए 4-पहिया वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा हत्या के वक्त उपस्थित अभियुक्त एवं गाड़ी के ड्राइवर दीपक कुमार पिता मदन यादव ग्राम रामपुर थाना लक्ष्मीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, हत्या में अन्य साजिशकर्ता एवं घटना कारित करने वाले संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पुलिस द्वारा शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस की विशेष टीम द्वारा जल्द ही उन सभी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।इस छापामारी टीम में धर्मेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मोहनपुर थाना,आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, लक्ष्मीपुर थाना,पुलिस अवर निरीक्षक कविता कुमारी, मोहनपुर थाना,पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, मोहनपुर थाना,जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी,मोहनपुर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।