ब्यूरो बिकास पांडेय/कृष्ण कुमार पुरेयार की रिपोर्ट
जमुई (बिहार) बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी संघ के द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल का आयोजन किया गया।इस संबंध में माननीय जिला एवं शस्त्र न्यायाधीश जमुई को एक ज्ञापन सोपा गया इस ज्ञापन में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के पत्रांक के द्वारा महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए प्रतिलिपि बिहार राज्य अंतर्गत सभी जिला संघ को प्रेरित किया गया है
उक्त पत्र के आलोक में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ जिला शाखा जमुई के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 7.1.2025 को संध्या 5 :35 बजे व्यवहार न्यायालय के बाहर गेट के नजदीक सभी कर्मचारी गण विधि विभाग द्वारा निर्गत सकारण आदेश दिनांक 20 .12.2024 की प्रक्रिया जलाने एवं अपनी मांगों को लेकर 16.01. 2025 से
अनिश्चितकालीन तक सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारी संघ का मुख्य मुद्दा व मांग है वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर किया जाए, सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति दी जाए, सत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली किया जाए, विशेष न्यायिक केडर लागू किया जाए इन सब बातों को लेकर कर्मचारी संघ के द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है।