ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा सिमुलतला थाना का निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना कार्यों की समीक्षा एवं सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया गया। नियमानुसार अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की निष्पादन, गंभीर कांडो में गिरफ्तारी, थाना में प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग, पूर्ण शराबबंदी का अनुपालन, अवैध खनन/परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि कांड में जब्त वाहन का रख-रखाव एवं थाना की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन व शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी को सम्मानित भी किया जाएगा।इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार ,सिमुलतला थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।