ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि जिले के खैरा थाना अंतर्गत आज दिनांक 15.01.2025 को धोबघट गाँव में एक व्यक्ति लालू सिंह पिता मुरारी सिंह ग्राम धोबघट थाना खैरा को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल डायल 112 की टीम, स्थानीय थानाध्यक्ष एवं पुलिस के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर मृतक के परिजनों से प्राप्त प्रारंभिक सूचना और स्थानीय आसूचना से यह ज्ञात हुआ है कि मृतक के बड़े भाई एवं उनकी पत्नी से मृतक एवं उनके छोटे भाई का घर के सामने संध्या में विवाद शुरू हुआ। इस विवाद और झगड़े के क्रम में मृतक के बड़े भाई द्वारा फायरिंग कर मृतक एवं छोटे भाई को घायल कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद द्वारा इस घटना में सभी संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ जमुई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया।तत्क्षण खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, गिद्धौऱ थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की 5 टीमों द्वारा जिला पुलिस की तकनीकी टीम के साथ मिलकर संदिग्ध व्यक्ति के संभावित ठिकानों एवं मूवमेंट पर सघन तलाशी एवं छापामारी किया गया।मात्र 3 घंटे में घटना में संलिप्त कुनकुन सिंह एवं उसकी पत्नी शिखा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, इस हत्या को कारित करने में प्रयुक्त हथियार को भी जमुई पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया है, पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।