ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) इन दिनों साइबर ठगों का शिकार कई लोग हो रहे हैं लगातार पुलिस मुख्यालय बिहार के द्वारा दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी कई लोग साइबर ठगों के बहकावे में आकर उसका शिकार हो जाते हैं।इसी कड़ी में जमुई साइबर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति उपेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित आवेदन जमुई साइबर थाना में दिया गया था प्राप्त आवेदन पर तत्परता दिखाते हुए एक टीम गठित कर पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष राजन कुमार के द्वारा साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल
पर शिकायत करवाया गया एवं अग्रतार कार्रवाई करते हुए जमुई साइबर थाना कांड संख्या 10/ 24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।इस दौरान अनुसंधान करता मनोज कुमार सिंहा के द्वारा खाता में ठगी की राशि होल्ड करवाया गया उक्त होर्ल्ड राशि को वादी के खाता में वापस लाने हेतु माननीय न्यायालय में धारा 457 के तहत पत्र समर्पित कर आदेश प्राप्त किया गया।माननीय न्यायालय के प्राप्त आदेश को संबंधित बैंक नोडल ऑफिसर एवं बैंक मैनेजर को पत्राचार कर वादी के द्वारा उपलब्ध कराया गया बैंक खाता में फ्रॉड की गई पैसे को वापस कराया गया ,जमुई पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।इस दौरान साइबर डीएसपी जागरूकता अभियान चलाते हुए कहा कि किसी भी अननोन नंबर पर ध्यान ना दें और किसी भी तरह का धोखाधड़ी करने का शिकार लगे या आपको डराने धमकाने की बात करें तो स्थानीय थाना से संपर्क करें डरे नहीं जमुई पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है।