ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)भगवा सनातनी हज़ारों की संख्या मे पुरे बाजार मे निकल कर पुरुषोत्तम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर शोभायात्रा निकाल कर मनाया जश्न!शोभायात्रा मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाएं एवं लड़कियां पुरे शहर मे जय श्रीराम के नारों से गुंजयमान कर रही थी!ढ़ोल बाजे, नागाड़े डीजे पुरे शहर श्रद्धालुओं के साथ गाते बजाते भगवामय और राममय दिखा शोभा यात्रा श्री रामकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर पुरानी बाजार, महराजगंज, बजरंगवली चौक, माहिसोड़ी बायपास, महिसौड़ी चौक, आज़ाद चौक बोधवन तालाव होते होते हुए
गौशाला मे सभी रामभक्त खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर समारोप किए!शोभायात्रा मे इनके अलावे हिन्दू महासभा के श्रद्धालुओं के अलावे नरेंद्र सिंह, छोटू उर्फ़ संजय भगत, अनूप गोस्वामी, ठाकुर डुगडुग सिंह,
अखिलेश कुमार, रौनक भगत, निराला, प्रदीप केसरी, रोहित सिंह, रामविलास पासवान, दीपक गोस्वामी, ऋषभ राणा, सोनू रावत, शिवेश पाण्डेय, रामानंद गोस्वामी सहित हज़ारो रामभक्त शामिल हुए!