ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने बताया कि दिनांक 1 फरवरी 2025 से जमुई जिले के 32 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में चल रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। वहीं परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जमुई ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा को भय मुक्त, कदाचार एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर गश्ती दल, जोनल एवं सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी केंद्रों पर निरंतर भ्रमणशील हैं। परीक्षा के लिए कई केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है एवं वीडियोग्राफर की भी व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।