जमुई के जाने-माने बिजनेसमैन एवं स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी कुंज बिहार बांका एवम पत्नी उमा देवी ने मृत्यु उपरांत अपना देहदान (संपूर्ण शरीर दान) करने का लिया संकल्प।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) दधिचि देहदान समिति जमुई के प्रयास से जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी के नेतृत्व में एक बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमें की जमुई के जाने-माने बिजनेसमैन एवं स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी कुंज बिहार बांका एवम पत्नी उमा देवी बका ने मृत्यु उपरांत अपना देहदान (संपूर्ण शरीर दान) करने का संकल्प लिया एवं समिति के पदाधिकारी को संकल्प पत्र भरकर सुपुर्द किया कुंज बिहारी ांका जी ने बताया कि उनकी इच्छा 3 साल पूर्व हुई थी कि मैं अपना संपूर्ण शरीर दान करूंगा
आज उनकी इच्छा पूरी हुई उन्होंने बताया कि सभी लोगों को भी जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्रदान, अंगदान ,(संपूर्ण शरीर दान) करना चाहिए एवं उनकी पत्नी ने ने कहा कि यह शरीर नश्वर है अगर हम लोग संपूर्ण शरीर दान करते हैं तो मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले डॉक्टरों की जानकारी और बढ़ेगी डॉक्टर बनकर वह आम जनों को अच्छी तरीके से इलाज कर पाएंगे उन्होंने बताया कि सभी मनुष्य को अपना नेत्रदान, अंगदान (संपूर्ण शरीर दान) करना चाहिए ! इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी, संरक्षक प्रोफेसर महेश प्रसाद केसरी, चंद्रदेव सिंह, महासचिव दिलीप साहू, सचिव श्रीकांत बरनवाल, अनिल बर्नवाल सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।