अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध जमुई पुलिस ने की कार्रवाई।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक,जमुई डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर 12.06.2024 को जमुई पुलिस द्वारा गिद्धौर थाना अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों गंगरा, कोल्हुआ और महुली में अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध सुबह 04:00 बजे से 07:00 बजे तक छापामारी अभियान चलाया गया। इस छापामारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सतीश सुमन जमुई के द्वारा किया गया। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष गिद्धौर,
गिद्धौर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं 60 से अधिक संख्या में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के पुलिस बल शामिल थे। छापामारी टीम द्वारा गिद्धौर थाना के विभिन्न अवैध बालू घाटों में अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध छापामारी की गई। साथ ही, बालू के अवैध परिवहन के मार्गो पर भी छापामारी टीम की दबिश रही।इसके अतिरिक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी की संयुक्त टीम के साथ टाउन थाना के सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारी को लेकर टाउन थाना अंतर्गत दौलतपुर घाट, मनिअड्डा, मनिअड्डा से चौडीहा जाने वाले मार्ग के विभिन्न इलाकों में बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध सुबह 07:30 बजे से 10:00 बजे तक वृहद पैमाने पर छापामारी अभियान संचालित किया गया।
इस छापामारी अभियान में अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। साथ ही, इस छापेमारी अभियान के दौरान मंझवे इलाके में पाए गए एक अवैध बालू के डंपिंग को भी जप्त किया गया है। सभी संलिप्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।जमुई पुलिस द्वारा बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है। बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन तथा इसमें संलिप्त सभी बालू माफियाओं के विरुद्ध जमुई पुलिस की कठोरतम कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।