ऑपरेशन मुस्कान: बिहार पुलिस की अनूठी पहल, चकाई की पूर्व विधायक सावित्री देवी मोबाइल पाकर हुई उत्साहित।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक डॉ• शौर्य सुमन के नेतृत्व में आमलोगों के सरोकार के विषयों यथा विधि-व्यवस्था,अपराध निवारण एवं रोकथाम,अपराध का त्वरित उद्भेदन में जनसंवेदी पुलिसिंग के लिए तत्पर है।
इसी क्रम में,जमुई पुलिस अधीक्षक द्वारा अनूठी पहल करते हुए उनके निर्देशानुसार जिला आसूचना इकाई द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 35 आम लोगों के खोये हुए मोबाइल को ढूंढकर उसे सही सलामत उनलोगों को वापस किया गया है। जमुई पुलिस के इस अनूठे कदम से पीड़ित लोगों को अविलंब उनके खोये मोबाइल मिले हैं एवं त्वरित न्याय और राहत की अनुभूति मिली है। जमुई पुलिस द्वारा जनता को वापस किये जाने वाले कुल 35 मोबाइल की कीमत लगभग
06 लाख से ज्यादा है।सभी 35 लोग समाज के बेहद आम व्यक्ति हैं तथा छोटे-मोटे रोजमर्रा के कामकाजी लोग हैं जिनके लिए मोबाइल फ़ोन उनके जीविकोपार्जन में सहायक तो था ही, इसका खो जाना आर्थिक रूप से उनके लिए दुष्कर और पीड़ादायक था। सभी व्यक्तियों द्वारा अपने खोये मोबाइल को वापस दिलाने के लिए जमुई पुलिस को सहस्र धन्यवाद दिया गया है।