पुलिस सभा कक्ष के प्रांगण में जमुई एसपी के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध नकेल कसने को लेकर किया गया अपराध गोष्ठी।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) अपराधियों के विरुद्ध नकेल कसना व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जमुई एसपी शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस सभा कक्ष जमुई के प्रांगण में अपराध गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में जिले के सभी थाने के थाना अध्यक्ष मौजूद थे।अपराध गोष्टी के दौरान जमुई एसपी ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि वारंटीयों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं वहीं आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें।
साफ तौर पर उन्होंने शराबबंदी व अवैध बालू खनन की रोकथाम को लेकर पुलिस को सक्त निर्देश दिया। आपको बता दें कि आचार संहिता खत्म होने के बाद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध एक्शन मूड में आ गई है इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तारियां भी की जा रही है।अपराध गोष्ठी के बाद सभी थाना अध्यक्ष ने जमुई एसपी के द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का संकल्प लिया एवं अपने क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चौकन्ना रहने का आश्वासन दिया।इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सतीश सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार, साइबर डीएसपी सह थाना अध्यक्ष राजन कुमार, जमुई थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ,खैरा थाना अध्यक्ष दुर्गेश दीपक,
मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ,चंद्रदीप थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, महिला थाना अध्यक्ष प्रीति कुमारी, एससी एसटी थाना अध्यक्ष ब्यूटी कुमारी, लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार , बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ,गिद्धौर थाना अध्यक्ष रीता कुमारी , सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ कुमार सिंह, बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी समेत के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।