गलत फहमी से ₹26050 का हो गया ट्रांसफर पैसे की मांग करने पर कर रहे थे नज़र अंदाज,साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोल डीएसपी राजन कुमार ने लिया बड़ा एक्शन, पैसे को कराया वापस।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोल से मुन्ना कुमार ने आवेदन किया गया था प्राप्त आवेदन के आलोक में एक टीम गठित कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गया।
जानकारी मिली कि किसी और मोबाइल नंबर पर फोनपे के माध्यम से 26050 भेज दिए गए उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पैसा नहीं वापस किया जाएगा तो आवेदक के द्वारा 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर पुलिस के द्वारा भेजा गया नोटिस मिलते ही बैंक खाता धारक रोशन कुमार जमुई साइबर थाना आए और गलती से रोशन कुमार के खाता में गए पैसे को शिकायतकर्ता मुन्ना कुमार को वापस किया।वहीं साइबर डीएसपी के सख्त एक्शन से घबरा कर आवेदक को उसका पैसा वापस कराया गया।