सैनिक पब्लिक स्कूल जमुई के प्रांगण में विश्व योग दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नंद विहार मोहल्ला के आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल जमुई में विश्व योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान स्कूल के बच्चे और बच्चियां ने भाग लिया।इस मौके पर उपस्थित स्कूल के संस्थापक शिक्षा विद सुनील कुमार सिंह ने बच्चों को योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा भी किया और योग से हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान वहां के खेल कूद शिक्षक के द्वारा योग भी कराया गया और स्कूल के प्राचार्य जय प्रकाश सिंह ने भी बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी और कैसे आम जनता स्वस्थ रह सके योग करना कितना आवश्यक है विस्तार पूर्वक बताया।योग दिवस कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित थे
आए हुए गणमान्य लोग ने कहा पतंजलि को आधुनिक युग का जनक माना जाता है इस दिवस का उद्देश्य योग से लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए इसके व्यापक दृष्टिकोण है भगवान शंकर के बाद वैदिक ऋषि मुनियों से ही योग का प्रारंभ माना जाता है बाद में महावीर और बुद्ध ने इसे अपनी तरीके से विस्तार किया।