ऋण स्वीकृति एवं सम वितरण शिविर का किया गया आयोजन ।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार की उपस्थिति में दिनांक 27 जून 2024 को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में ऋण स्वीकृति एवं सम वितरण शिविर का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त जमुई एवं उद्योग विभाग बिहार पटना के उप उद्योग निदेशक सह नोडल पदाधिकारी विनय कुमार मल्लिक उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा लाभुक को PMEGP एवं PMFME योजना के तहत चेक वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जमुई, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जमुई, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी जिला उद्योग केंद्र जमुई, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं जिले के जिला संसाधन सेवी (DRP) भी उपस्थित थे,इस शिविर में PMEGP I में कुल 18 लाभुकों को विभिन्न बैंकों द्वारा 141.69 लाख रुपए का ऋण की स्वीकृति तथा कुल 06 लाभार्थियों को 13.85 लाख भुगतान की राशि दी गई, जबकि PMFME योजना के तहत 06 लाभकों को राशि 49.51 लाख रुपया ऋण भुगतान की स्वीकृति दी गई स्वरोजगार इच्छा रखने वाले युवा /
महिला एवं अन्य पात्रता रखने वाले लाभुक सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं l जिले के सभी बैंकों को 10 जुलाई तक अपने निर्धारित लक्ष्य अनुसार ऋण स्वीकृति पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र, जमुई से संपर्क किया जा सकता है , जिला उद्योग केंद्र जमुई इच्छुक लोगों को ऋण मुहैया कराने हेतु तत्पर है।