मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार पहुंचे जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया बैठक, पदाधिकारी को दिया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार पहुंचे जमुई इस दौरान एसडीपीओ जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया बैठक। आपको बता दें कि डीआईजी के पहुंचते ही जमुई पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान लंबित कांडों व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि नए कानून लागू होने के बाद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी व थाना अध्यक्षों के साथ एक बैठक आयोजित की गई है वहीं पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि नए कानून का अनुपालन करें व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाएं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कांडो के अनुसंधान में तेजी लाएं व अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।इस दौरान डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि रूटिंग निरीक्षण के दौरान आज एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया वहीं लंबित कांडों का अवलोकन किया गया जिसमें सभी प्रकार की गतिविधियों से संतुष्ट हैं।
इस बैठक में जमुई एसपी शौर्य सुमन, झाझा डीएसपी राजेश राजेश कुमार ,सदर एसडीपीओ सतीश सुमन समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।