मोहर्रम पर्व को लेकर बटिया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में शांति समिति का किया गया बैठक ,डीजे बजाने पर रहेगा पूर्णता रोक।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) मोहर्रम पर्व को लेकर जमुई पुलिस अलर्ट मोड में है इसी कड़ी में जमुई एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।
इस दौरान बटीया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी व सर्किल इंस्पेक्टर झाझा की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया।वहीं सर्किल इंस्पेक्टर झाझा ने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर जमुई पुलिस चौकन्ना है आसामाजिक तत्व व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। साफ तौर पर उन्होंने कहा कि मोहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगी कोई भी व्यक्ति डीजे बजाने की हिमाकत की तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम के पर्व को संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी पुलिस पैनी नजर रखी हुई है। उन्होंने कहा कि बटीया थाना क्षेत्र के कई चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी वहीं अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस के इस कार्यवाही से अपराधियों व आसामाजिक तत्वों के होश उड़ गए हैं। जमुई पुलिस ने ठाना है शांतिपूर्ण व निर्भय जमुई बनाना है।