10 लाख की फिरौती मांगने वाला अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण,जमुई पुलिस के द्वारा लगातार बनाई जा रही थी दविस।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 15/24 मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था वहीं अज्ञात लोगों के द्वारा पीड़ित के परिजन के मोबाइल पर फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगी थी नहीं देने पर तीन अभियुक्त जो अज्ञात व्यक्ति के कब्जे में था उसे जान मारने की धमकी दिया था।
जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले की छानबीन के लिए एक टीम गठित की गठित टीम के द्वारा पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजा गया वहीं तीनों अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया था ,पुलिस के द्वारा लगातार अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर दविश बनाई जा रही थी पुलिस दविश से घबराकर मुख्य अभियुक्त संदीप कुमार ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।आपको बता दें कि डीएसपी सतीश सुमन के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में जमुई पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है इसी का नतीजा है कि आज 10 लाख का फिरौती मांगने वाला मुख्य अभियुक्त पुलिस से घबराकर न्यायालय में
आत्मसमर्पण किया है और पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से जमुई में अपराधियों व आसामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।जमुई डीएसपी सतीश सुमन ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है जमुई पुलिस लगातार आम जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और अपराधियों पर नकेल करने के लिए अलर्ट है।