बंझुलिया गांव के समीप स्कार्पियो वाहन पेड़ से टकरायी दो की मौत तीन गंभीर रूप से हुए घायल,सदर अस्पताल से पटना रेफर।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर बंझुलिया गांव के निकट तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो चालक ने वाहन से संतुलन खो सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. उक्त वाहन पर पांच लोग सवार थे, जिसमें दो की मौत हो गयी. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।जानाकारी के अनुसार गिद्धौर के बंझुलिया गांव निवासी अजीत पांडेय अपनी मां बुलबुल देवी पत्नी अस्मिता कुमारी, पुत्री अदिति एवं अन्य पड़ोसी नीरज पंडित के साथ स्कार्पियो वाहन से खैरा के बाबा गिधेश्वर नाथ मंदिर से पूजा कर अपने घर बंझुलिया गांव लौट रहे थे
कि इसी क्रम में एक बाइक सवार को अपनी ओर आते देख उसे बचाने के प्रयास में मुख्य राजमार्ग पर वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पेड़ से सीधे जा टकरायी. इधर घटना की सूचना परिजनों एवं बंझुलिया गांव के ग्रामीणों को मिलते ही इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस कुमारी को दी एवं सभी घायलों को परिजनों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात द्वारा अजित पांडे को मृत घोषित कर दिया वहीं सभी गंभीर रूप से
घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।इधर घटना के बाद पटना इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में घटना में मृत हुए अजीत पांडे की पुत्री की भी मौत हो गयी. इधर घटना के बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल बंझुलिया गांव के निकट पहुंचकर वाहन एवं शव को कब्जे में ले लिया
एवं मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर घटना में गंभीर रूप से घायलों का इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कर बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया।