लूटपाट की घटना की अंजाम देने वाला गिरोह का जमुई पुलिस ने किया पर्दाफाश,08 अपराधियों को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में जमुई पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि जमुई जिला अंतर्गत लूट की घटना की अंजाम देने वाला एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आठ अभियुक्त को किया गिरफ्तार। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, सतीश सुमन ने बताया कि बरहट थाना क्षेत्र के एक युवक से 60000 रुपए लूट कर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से आठ व्यक्ति लखीसराय की ओर भाग गए हैं,
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर मेरे नेतृत्व में कार्यवाही प्रारंभ की गई इस दौरान पुलिस के द्वारा 08 अभियुक्त को पकड़ा गया, इनके पास से एक लाख नगद जिसमें इस घटना के वादी से छीना गया 60 हजार रुपया बरामद किया गया तथा एक सफेद स्कॉर्पियो को भी बरामद किया गया। पूछताछ में बताया कि संगठित गिरोह के द्वारा भोले भाले लोगों को टावर लगाने,
पैसा डबल करने, नकली सोना का सिक्का देने के बहाने पैसा लेकर बुलाते हैं तथा रुपए और नकली पुलिस की छापामारी दिखाकर ले लेते हैं या मारपीट कर छीन लेते हैं।इस दौरान नरेश कुमार शाह, पवन कुमार मिश्रा ,राकेश कुमार मिश्रा ,अजय कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, नंद कुमार, तथा उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीं एक लाख रुपए व नो मोबाइल फोन, पुलिस की वर्दी एक सफेद स्कॉर्पियो छापेमारी बरामद किया गया।इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, थाना अध्यक्ष कुमार संजीव, शुभम कुमार, सुमन कुमारी समेत गई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।