श्रावण माह में बोल बम जा रहे श्रद्धालुओं का जमुई सांसद ने किया सेवा, कहा श्रद्धालुओं की सेवा साक्षात शिव की सेवा है।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जमुई सांसद अरुण भारती कांवरियों की सेवा करने आए युवा_सेवा सिकंदरा द्वारा संचालित निःशुल्क सेवा शिविर जो बांका जिला अंतर्गत जिलेबिया मोड़ झरना के पास पूरे श्रावण मास के लिए कांवरियों के सेवा भाव से लगाया जाता है इस सेवा शिविर में आज कावरियो की सेवा करने के लिए जमुई जिला के सांसद अरुण भारती आकर कांवरियों की सेवा किए एवं शिविर में विराजमान बाबा भोलेनाथ का संध्या आरती किए,
इस मौके पर जमुई जिला के जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व बिहार विधान परिषद उम्मीदवार गुड्डू यादव एवं सांसद अरुण भारती मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्ष भी लगाए ।इस शिविर के अध्यक्ष अमित कुमार भगत उर्फ मंटू जी के द्वारा जमुई सांसद को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कावर यात्रा जो वर्षों से चला रहा है आज इस शिविर के माध्यम से बाबा भोलेनाथ के भक्त का सेवा करने का मौका मिला लगा कि मैं आज साक्षात भोलेनाथ का सेवा कर रहा हूं मैं सिकंदरा प्रखंड वासियों एवम नौजवान कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।उन्होंने सावन माह में आए हुए श्रद्धालुओं को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं प्रीति इस दौरान लोक पर की जिला अध्यक्ष जीवन सिंह सुभाष पासवान रविशंकर पासवान गुड्डू यादव आलोक कुमार मिश्रा अनिल कुमार सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।