जमीन बेचना कलयुगी पिता को पड़ा महंगा पत्नी बेटा एवं बहू ने पीट-पीट कर कर दिया हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जिले के बटीया थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव में नारो यादव पिता स्वर्गीय राम यादव की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आई थी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई, गठित टीम में सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त मामले के मुख्य अभियुक्त सकलदेव यादव सीता देवी एवं पानू कुमारी को किया गिरफ्तार। वहीं हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी किया बरामद।इस संबंध में झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने
बताया कि पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई कार्रवाई में प्रथम दृश्य पता चला कि जमीन बेचने के विवाद को लेकर बेटा बहू व पत्नी के द्वारा नारो यादव की हत्या कर दी गई थी वहीं पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन बेचने का विवाद नारो यादव की हत्या का मुख्य कारण बना पुलिस हर बिंदु पर वारिकी से जांच कर रही है।
इस छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार ,अंचल निरीक्षक झाझा संतोष कुमार , सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सुमित कुमार अंचला अधिकारी सोनो नीतू कुमारी थाना अध्यक्ष बटिया एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।