स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण।
ब्यूरो बिकास पांडेय
पटना (बिहार)78 वें स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक आर.एस. भट्टी के द्वारा मुख्यालय परिसर, पटना में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। बीते वर्षों में बिहार पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का उल्लेख करते हुए, वीरता, विशिष्ट सेवा, सराहनीय सेवा के लिये पदक प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारियों/कर्मियों सहित देश एवं प्रदेश वासियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
बिहार वासियों को संबोधित करते हुए डीजीपी आर एस भट्टी ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस की प्राथमिकता है वहीं आमजन की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है,उन्होंने कहा कि लगातार बिहार पुलिस के द्वारा शराब कारोबारी, पशु तस्करों व बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है इसी का नतीजा है कि अपराधियों के द्वारा बिहार पुलिस के समक्ष घुटने टेकने पर मजबूर हो गया है।
उन्होंने कहा कि कई जिलों में बालू माफिया व पशु तस्करों से लड़ते हुए हमारे जवान शहीद हो गए थे अपने परिवार की परवाह न करते हुए बिहार की जनता को बचाने के लिए हमारा जो जवान शहीद हुए हैं आज उनको भी सच्ची श्रद्धांजलि के साथ नमन करते हैं।आपको बता दें कि डीजीपी बनने के बाद लगातार क्राइम कंट्रोल करने को लेकर पुलिस मुख्यालय से कई गाइडलाइन जारी की जा रही है इसी का नतीजा है कि सभी जिले के एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अलर्ट मोड में रहते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।