झाझा डीएसपी के एक्शन से थर्राया अपराधी, अवैध दवाई के साथ लगभग 23 लाख 67000 रू को पुलिस ने किया बरामद ,जांच में जुटी पुलिस
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई को गुप्त सूचना मिली कि चकाई की ओर से एक वाहन सवार तीन व्यक्तियों के द्वारा झारखंड की ओर से कुछ अवैध सामान लाई जा रही है उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बटीया बाजार में वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया इसी क्रम में एक टेंपो पर सवार
तीन व्यक्तियों एवं इसके साथ टेंपो पर प्लास्टिक के बोरा में बंद सामान रखा था जिस पर संदेह होने की स्थिति में पुछताछ की गई तीनों व्यक्तियों के द्वारा रखे हुए सामान की कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया पुलिस को संदेह हुई कि इसमें कुछ अवैध सामान है तीनों व्यक्तियों को पूछताछ करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अंचल अधिकारी सोनो के नेतृत्व में बक्सा खोला गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध दवाइयां को बरामद किया गया वहीं लगभग 23 लाख 67000 रू को भी बरामद किया गया।पुलिस के द्वारा ड्रग्स इंस्पेक्टर जमुई को सूचना दी गई
एवं दंडाधिकारी के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई की जा रही है, आयकर विभाग के द्वारा भी पूछताछ जारी है, पुलिस के द्वारा सभी अभियुक्त से पूछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि झाझा डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में लगातार शराब कारोबारी व बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है
इसी का नतीजा है कि अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और जमुई पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।