प्रशिक्षु पदाधिकारियों को डीजीपी ने दिया 06 मूल मंत्र।
ब्यूरो बिकास पांडेय
पटना (बिहार) दिनांक 09.09.2024 को पुलिस महानिदेशक, बिहार, श्री आलोक राज से भारतीय पुलिस सेवा के 75 आर. आर. (2021-22) बैच के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने किया शिष्टाचार मुलाकात। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, श्री जितेन्द्र सिंह गंगवार एवं पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), बिहार, श्री विनय कुमार भी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि 75 भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारीयों ने डीजीपी बिहार से देश हित में कार्य करने की जानकारी ली। सभी प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी ने
राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में अपना योगदान दिया है, इसके पूर्व इन प्रशिक्षु पदाधिकारी का 30 सप्ताह तक जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया गया था इस दौरान वह 12 सप्ताह तक ग्रामीण थाने में स्वतंत्र प्रभार के रूप में भी रहे।उक्त शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में पुलिस महानिदेशक बिहार ने इन प्रशिक्षु पदाधिकारी को भविष्य की
शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बधाई दी साथ ही बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्होंने 06 मूल मंत्र भी दिए यह मूल मंत्र हैं समय, सार्थक ,संवेदनशील, शक्ति, सत्य निष्ठा एवं स्पीडी ट्रायल। घटना के बाद रिस्पांस टाइम अर्थात समय जितना काम होगा पुलिस की कार्यवाही इतनी अच्छी होगी, पुलिस की कार्यवाही सार्थक हो जो नजर आए, पीड़ितों के प्रति पुलिस
संवेदनशील हो कानून की शक्ति से अपराधी डरे, पुलिस सत्य निष्ठ हो तथा अपनी कार्यवाही के प्रति ईमानदार रहे, इसपीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाएं ,इन सब बातों की जानकारी देते हुए डीजीपी बिहार ने प्रशिक्षु पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।