पति-पत्नी की आपसी विवाद मामले को लेकर आपस में भिड़ गए थे दोनों पक्ष के लोग, पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, डीएसपी सतीश सुमन ने किया खुलासा।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) डीएसपी सतीश सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक 10.09.2024 को न्यायालय कक्ष के समीप में एक वाद के दो पक्षों द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्थानीय जमुई थाना द्वारा तत्क्षण विद्वान न्यायालय कक्ष के समीप अवस्थित घटनास्थल से दोनों पक्षों को चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया था।घटना का तात्कालिक कारण विद्वान परिवार न्यायालय में चल रहे एक वाद से जुड़ा पति-पत्नी एवं अन्य नजदीकी रिश्तेदारों के बीच का घरेलू विवाद ज्ञात हुआ है
। घटना में मारपीट में चाकू के प्रयोग किये जाने के संबंध में कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है।दोनों पक्षों द्वारा मारपीट के आरोपों में जमुई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों प्राथमिकियों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।विद्वान न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूर्णतः सामान्य एवं चाक-चौबंद है। विद्वान न्यायालय परिसर एवं आसपास सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण की सख्त व्यवस्था निरंतर रखी जाती है एवं इसका नियमित अंतराल पर अनुश्रवण भी किया जाता है।
किसी भी आपातस्थिति में कोई भी व्यक्ति डायल 112 की सहायता से अविलंब जमुई पुलिस की सहायता पा सकते हैं।