आईएएस अभिलाषा शर्मा ने संभाला जमुई का पदभार। कहा विकास कार्य होगी प्राथमिकता।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को जमुई जिला कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिलाधिकारी राकेश कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। इस मौके पर जिलाधिकारी कार्यालय में श्रीमती शर्मा का अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया।
पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जमुई जिला कलेक्टर ने कहा कि “मैं एक महिला हूं और महिला होने के नाते मेरा महिला शिक्षा और महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस रहेगा। विकास के साथ महिला सशक्तिकरण प्राथमिकता होगी।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं गांवों और आखिरी छोर पर लोगों ,
महिलाओं और बच्चों तक कैसे पहुंचे , इसके लिए हम टीम मैनेजमेंट के साथ काम करेंगे।सड़क , पानी , बिजली , कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , सिंचाई आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे।