जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने किया बरनार नदी पर बना पुल का निरीक्षण।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के द्वारा जमुई जिला के सोनो प्रखंड अंतर्गत बरनार नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षणोपरांत पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से विचार विमर्श के पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भारी बारिश तथा नदी में तेज बहाव होने के कारण बेली ब्रिज का पाया नo 1 लगभग 6 से 8 इंच सेटल कर गया है
जिसे बिहार पुल निर्माण विभाग के अध्यक्ष द्वारा कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण को स्पेशल टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जैक के द्वारा अपने वास्तविक स्थिति में लाने का निर्देश दिया गया हैं ।बेली ब्रिज को कोई नुकसान नही हुआ है फ़िल्हाल इसपर बड़े / भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी l सिर्फ मोटर साइकिल और आमजन पैदल आ जा सकते है ।
तत्काल केवाली होते हुए बलथर ब्रिज से आवागमन जारी रहेगा जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि कोई जान माल और वित्तीय क्षति नही हुई है l उन्होंने बताया कि बेली ब्रिज के समानंतर नया पुल बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, जो प्रक्रियाधीन है। उक्त मौके पर अपर समाहर्ता जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो, अंचल अधिकारी सोनो, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जमुई कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।