साइबर अपराध को रोकने के लिए जमुई साइबर थाना की पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष साइबर थाना जमुई के नेतृत्व में जमुई पुलिस द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान एक साइबर चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों के बीच साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर विभिन्न तरीके एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान आम जनों को साइबर सुरक्षा उपाय वित्तीय साक्षरता साइबर फिशिंग आदि विषय पर चर्चाएं की गई और उसके माध्यम से जागृति किया गया।
जमुई एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जमुई पुलिस साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और साइबर क्राइम के रोकथाम को लेकर जमुई पुलिस रजक है
एवं जिले के गांव-गांव घूम कर साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष राजन कुमार, अभिनव कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।