शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा को संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी व एसपी जमुई के नेतृत्व में किया गया अहम बैठक।
ब्यूरो बिकास सिंह
जमुई (बिहार)जिलाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक जमुई श्री चंद्र प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 23 सितंबर 2024 को जिला समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस
बैठक में विधि व्यवस्था के साथ-साथ पूजा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी जमुई के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को पूजा उत्सव के मुख्य बिंदुओं को चिन्हित करने को कहा गया ताकि बेहतर ढंग से दुर्गोत्सव का आयोजन हो सके तथा उत्सव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए पर्व के पूर्व ही निराकरण किया जा सके और शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न हो सके।
इसके लिए पुलिस अधीक्षक जमुई ने शांति व्यवस्था के लिए सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न जोन में बाँट कर प्रशासनिक तैयारी करने को कहा गया ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को घूमने तथा पूजा करने में किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा है कि पूजा की तैयारी के लिए अभी हमारे पास पर्याप्त समय है, ऐसे में हमें समस्याओं की छोटी-छोटी बिंदुओं को चिन्हित कर उस पर काम करने की आवश्यकता है जिससे दुर्गोत्सव सौहार्द के साथ मनाया जा सके।इस बैठक के दौरान एसडीएम तथा एसडीपीओ के द्वारा जिले की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया तथा पूर्व के वर्षो में पूजा को लेकर किए गए आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। एसडीओ जमुई द्वारा जिले के सभी दुर्गा पूजा समिति की सूची उपलब्ध कराई गई तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया जिलाधिकारी जमुई के द्वारा कहा गया कि सभी पूजा समिति अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर शांतिपूर्ण पूजा का आयोजन करेंगे।
जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा एसडीओ, एसडीपीओ एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक आयोजित करने तथा आपसी तालमेल स्थापित कर दुर्गा पूजा के सफल आयोजन कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष, सभी पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।