वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) 24 सितम्बर 2024 को जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी जमुई तथा अपर समहर्ता जमुई द्वारा समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत जमुई जिले में संचालित प्रत्येक प्रखंड के चार-चार आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रातः 8:00 बजे औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में निरीक्षण हेतु चेक लिस्ट के अनुसार यथा नामांकन के अनुसार बच्चों की
उपस्थिति,निर्धारित मेन्यू के अनुसार पोषण आहार का प्रदाय,साफ सफाई, टेक होम राशन का वितरण आदि से संबंधित जांच की गई ।जांचोंपरांत पदाधिकारियों द्वारा विहित प्रपत्र में समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।