बाढ़ में डूबने से एक की मौत ,परिवार में छाया मातम।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) मृतक के परिजनों से अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मिलकर दिया सहायता का आश्वासन।बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के ग्राम कोरियासार में शुक्रवार की सुबह एक दुखद घटना बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की हो गई मौत, मृतक की पहचान करू रविदास पिता साधु रविदास उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई, मृतक व्यक्ति पेसे से मजदूर थे ,इस घटना से उनके परिवार में गहरा सदमा पहुंचा है, और पूरे गांव में शोक का माहौल है,परिजनों के अनुसार करू रविदास गुरुवार की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकले थे ,शाम को वापस आने के क्रम में नदी में बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हुई,
जब रात हुआ घर नहीं लोटे तो परिवार में यह सोचकर चिंता नहीं किया कि शायद वह मजदूरी करने में रात हो जाने के कारण कहीं रुक गए होंगे, शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शोच के लिए नदी की ओर निकले तो नदी में गिरे एक शव को दिखाई पड़ा, इसकी जानकारी स्थानीय थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी को दी गई, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों के द्वारा इसकी जानकारी सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोईनुद्दीन,सोनो अंचलाधिकारी सुमित कुमार को भी इस घटना की जानकारी दी गई, जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के पत्नी और उसके परिजनों को तत्काल स्थानीय मुखिया भीम रजक,
पंचायत सचिव राहुल कुमार को कबीर अंत्येष्टि के तहत राशि पारिवारिक लाभ मुहैया करने की निर्देश दिए, अंचलाधिकारी सुमित कुमार ने कहां की वरीय पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दी गई है, आश्रित परिवारों को आपदा के द्वारा सहायता राशि भुगतान की प्रयास की जाएगी, मौके पर पहुंचकर पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया।इस दौरान प्रमुख समाजसेवी लल्लू वर्णवाल ने दुखद घटना को लेकर कहा कि हम इन पीड़ित परिवार के साथ हैं।इस मौके पर उपस्थित बटिया थाना के एस आई लक्ष्मण सिंह,एस आई निकेश कुमार सहित प्रबुद्ध लोग मौके पर मौजूद थे।