जमुई डीएम का प्रोफाइल लगाकर फर्जी व्हाट्सएप के माध्यम से मांगा जा रहा है रिश्वत।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)जमुई डीएम का प्रोफाइल लगाकर फर्जी व्हाट्सएप के माध्यम से मांगा जा रहा है रिश्वत।डीएम ने प्रेस के माध्यम से आम जनता को दी जानकारी, सूचना मिलते ही एक्शन में दिखी पुलिस। इस संबंध में जमुई एसपी ने कहा जल्द होगी साइबर ठगों की गिरफ्तारी।
आपको बता दें जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नाम का एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर रुपए की मांग की जा रही है वहीं व्हाट्सएप प्रोफाइल में जिलाधिकारी का फोटो लगा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वहीं इस मामले में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।उन्होंने कहा कि जल्द ही इन साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता हासिल करेगी।