जिला पदाधिकारी जमुई व पुलिस अधीक्षक जमुई ने किया सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) 30 सितंबर 2024 को जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति वर्ष 2024 माह सितंबर की समीक्षा बैठक आहूत की गई lजिला पदाधिकारी ने कार्य सूची के अनुसार सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं व जिले में सड़क दुर्घटनाओं, सड़क सुरक्षा गतिविधियों, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी एवं कारणों की पहचान, सड़क सुरक्षा मानकों के क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, राज्य सुरक्षा नीति के क्रियान्वयन और इसके तहत निर्धारित निगरानी की प्राप्ति, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सड़क सुरक्षा निर्देशों को लागू करने, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के नियमों को जिलों में क्रियान्वयन कराना, गति सीमा एवं ट्रैफिक कालमिंग मेजर्स ,
बिहार सड़क सुरक्षा परिषद को नियमित रूप से जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं से समय-समय पर अवगत कराना, दुर्घटना के आंकड़ों का मासिक आधार पर सार्वजनिक पटल पर प्रकाशन, जिले में होने वाली सामूहिक मृत्यु के लिए मोटर अधिनियम 1988 के धारा 135 ए के तहत दुर्घटना का फोरेसिक जांच करना, उचित स्थान पर एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना ताकि पीड़ित को ससमय अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो और प्रतिक्रिया में सुधार हो सके।जिले में पूर्व मे हुई घटना की संख्या के अनुसार विभिन्न प्रकार के एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना, बड़े पैमाने में होने वाली दुर्घटनाओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा योजना तैयार करना, सड़क सुरक्षा निधि का रखरखाव आवश्यकता और वितरण के लिए एक नोडल निकाय के रूप में कार्य करना, आवश्यकता पड़ने पर यथा स्थिति एवं यथासमय राज्य सड़क परिषद एवं लीड एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करना, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए गुड सीमेटेरियन को बढ़ावा देना, जिले अंतर्गत शहर एवं ग्राम पंचायत में ट्रैफिक पार्क का प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करना, सड़कों पर वाहनों की तीव्र गति के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के उद्देश्य से वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित करने हेतु सड़कों को चिन्हित किया जाना और अधिकतम गति सीमा के निर्धारण के बाद संबंधित कर एजेंसी द्वारा पर्याप्त साइनेज लगाने के लिए निदेशित करना एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं आंकड़े से रूबरू हुई तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिलाधिकारी ने सड़कों पर वाहनों के तीव्र गति के कारण हो रही दुर्घटनाओं को न्यून करने के उद्देश्य से किन-किन जगहों पर रोड साइनेज लगाने हेतु रह गया है जांच करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को वाहन जांच कर फ़ाईन करने एवं सड़क दुर्घटना होने पर आपातकालीन स्थिति से निपटने की योजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही नगर परिषद जमुई को सप्ताह में दो दिन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई चंद्र प्रकाश, सिविल सर्जन जमुई, महेंद्र सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई , अभय कुमार तिवारी,जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई , मोटर यान निरीक्षक, यातायात डीएसपी मनोज कुमार पाठक समेत कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।