पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर एसटीएफ चीता 05 ने की बड़ी कार्रवाई ,कुख्यात नक्सली गुड्डू यादव को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जमुई से आ रही है जहां आपको बता दें की कुख्यात नक्सली गुड्डू यादव को जमुई पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस संबंध में जमुई एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात नक्सली गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया,
इस दौरान उन्होंने बताया कि बरहट थाना कांड संख्या 37/2009 इस अपराधीक घटना में नक्सलियों द्वारा ग्राम चोरमारा में नवनिर्मित विद्यालय को आईडी लगाकर उड़ा दिया था इसके बाद बरहट थाना कांड संख्या 38/2009 में भी नक्सलियों के द्वारा जमुनियातार के नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय को विस्फोट कर के उड़ा दिया गया था।
विद्यालय को निशाना बनाकर कई जगहों पर विस्फोट किया गया था वहीं एक अन्य मामला दर्ज है जिसमें सुरक्षा बलों को भी उड़ाने की साजिश रची गई थी और रास्ते में आई डी तथा डेटोनेटर लगाने का आरोप इस पर लगाया गया था।पुलिस के द्वारा काफी दिनों से उक्त नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही थी, लेकिन आज बड़ी उपलब्धि पुलिस की हाथ लगी है।जिसमें बरहट थाना अंतर्गत कुख्यात नक्सली गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी टीम में एसटीएफ चीता 05, जमुई पुलिस, व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।