2 लाख का हाईकोर इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तार, जमुई एसपी के निर्देश पर की गई बड़ी कार्यवाही।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई को कुछ दिनों पहले गुप्त सूचना मिली कि जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भीम बांध के जंगलों में नक्सली अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए झारखंड से अपने पुराने साथी को बुलाकर घूम रहे हैं तथा नए केडर को भर्ती करने का प्रयास कर रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान,सदर डीएसपी जमुई, डीएसपी एसटीएफ, सीआरपीएफ तथा बरहट थाना अध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित कर भीम बांध के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया,
सर्च अभियान के दौरान एक व्यक्ति को पहाड़ी के ओर से तेजी से भागते हुए देखा गया जिसका पुलिस वालों के द्वारा पीछा कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर उनकी पहचान मतला कोड़ा पिता स्वर्गीय सिकंदर कोड़ा के रूप में की गई। मतला कोड़ा उर्फ सुनील कोड़ा पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है तथा वर्तमान में पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड एरिया कमेटी के सबसे बड़े गढ़ पारसनाथ की पहाड़ियों में भाकपा माओवादी संगठन के शिर्श नक्सली कमांडर प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा
अरविंद यादव प्रवक्ता के साथ सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है इसके विरुद्ध जमुई, लखीसराय, मुंगेर तथा झारखंड के कुल सात नक्सली कांड दर्ज हैं।बिहार सरकार ने इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी के लिए 2 लाख का इनाम रखा था। इस छापामारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान जमुई, एसडीपीओ जमुई, डीएसपी एसटीएफ जमुई, थाना अध्यक्ष बरहट, अभियान दल 09 बरहट सीआरपीएफ 215 बटालियन, SSB 16 वीं बटालियन,SSB,D 16 वीं बटालियन व कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।