खैरा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जमुई पुलिस ने किया जप्त,वाहन चालक फरार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर जिले में पांच एंटी लिकर टाक्स फोर्स का गठन किया गया है। पुलिस के द्वारा प्रत्येक चेकपोस्ट पर मध्य निषेध के विरुद्ध प्रत्येक दिन अभियान चलाया जा रहा है
आपको बता दें कि पड़ोसी राज्य झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के आलोक में जमुई जिले के सभी सीमावर्ती थाने छेत्र से शराब की खेप को रोकने के लिए जमुई पुलिस हाई अलर्ट है।इसी कड़ी में बीती रात्रि खैरा थाना द्वारा केंदुआ चौक पर वाहन चेकिंग अभियान की जा रही थी गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो पिकअप को रोके जाने पर पिकअप द्वारा पुल पर बने गार्डन में धक्का मार कर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया ,इस दौरान बोलोरो पिकअप की तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया।
अवैध शराब और बोलेरो पिकअप के संबंध में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आपराधिक कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया ,पुलिस के द्वारा आगे कार्रवाई की जा रही है।इस छापेमारी टीम में खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, विद्या रंजन, दीपक कुमार, शिवनारायण पासवान ,नंदकिशोर सिंह, कमलेश सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।