जब अचानक आधी रात जमुई एसपी पहुंचे देवघर बॉर्डर करने लगे वाहन चेकिंग, फिर क्या हुआ, देखें रिपोर्ट।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने नक्सल क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में जब आधी रात सर्च ऑपरेशन करने लगे तो हड़कंप मच गया। आपको बता दें की झारखंड राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जमुई एसपी ने बॉर्डर एरिया का जायजा लिया।
झारखंड के सभी बॉर्डर इलाके में पुलिस की चौकसी एवं गहन चैकिंग अभियान टीम अलर्ट है, इसी कड़ी में अचानक जमुई एसपी आधी रात को बॉर्डर एरिया देवघर बॉर्डर पर पहुंच गए वहीं बॉर्डर एरिया से आने जाने वाले लोगों से पूछताछ व वाहन चेकिंग अभियान भी लगाया। एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से झारखंड में होने वाले चुनाव को संपन्न कराने के लिए जमुई पुलिस तत्पर है
बॉर्डर इलाके से किसी भी तरह की चुक ना हो इसी कड़ी को लेकर हम लोग अलर्ट मोड में हैं और लगातार अपराधी एवं आसामजिक तत्वों के विरुद्ध पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, कैसे जमुई की जनता चेन की नींद सोए इसी को लेकर हम आधी रात में भी सर्च अभियान चलाते हैं और आम जनता को सुरक्षा प्रदान करते हैं।