साइबर ठगों के विरुद्ध जमुई पुलिस ने कसा शिकंजा, साइबर डीएसपी राजन कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड राज्य के दुमका जिले से एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) साइबर ठग के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी व कार्रवाई में जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता झारखंड के दुमका जिले से एक साइबर ठग को डीएसपी राजन कुमार ने किया गिरफ्तार।इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि जमुई साईबर थाना में एक आवेदक सोनी कुमारी साo पनभरवा पोस्ट गादी बिशनपुर थाना खैरा जिला जमुई ने अपने स्टेट बैंक खाता संख्या से 2,90,552 रुपए का अवैध निकासी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी उक्त आवेदक के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 12/24 दर्ज किया गया था वहीं एक टीम गठित कर साइबर ठग के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई
,इस दौरान झारखंड राज्य के दुमका जिले से जाहिद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछ ताछ करने पर उन्होंने अपने स्वीकृति बयान में इस घटना को स्वीकार किया। पुलिस के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया,आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी टीम में राजन कुमार पुलिस उपाधीक्षक जमुई, साइबर थाना कौशल कुमार ,राजेश सोरेन विजय कुमार, चंदन कुमार अविनाश कुमार, लालू कुमार शाह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।