जमुई प्रखंड अंतर्गत इंदपे पंचायत के प्रांगण में जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा क़ी अध्यक्षता में “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा बारी बारी से राज्य सरकार के संचालित सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए चर्चा की।साथ ही जिलाधिकारी जमुई ने बताया कि राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं जिसके लिए
फ्लैक्स के माध्यम से जगह-जगह पर लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार–प्रसार तीव्र गति से किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने आमजनों की समस्या के त्वरित निवारण हेतु सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया वहीं राज्य सरकार के विभिन्न तरह की संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । सभी पदाधिकारी ने संबोधन को ध्यान पूर्वक सुनने के लिए सभा स्थल पर उपस्थित रहें।जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों को आमजनों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का निदेश दिया गया। “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम में आमलोगों की उपस्थिति काफी अधिक थी।
जिला पदाधिकारी जमुई ने उपस्थित सभी ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग मध निषेध, आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, योजना विभाग,परिवहन विभाग, उद्योग विभाग श्रम विभाग इत्यादि के द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर अपना आवेदन का निष्पादन करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास सेवा अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान अंतर्गत एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषाहार, “पोषण भी पढ़ाई भी”, पर्यावरण संरक्षण तथा सेवाओं की गुणवत्ता के वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने हेतु तकनीक का उपयोग व पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी जमुई द्वारा सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि वे प्रखंड के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन औचक निरीक्षण करने को कहा। साथ ही एनीमिया जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनीमिया जांच कैंप लगाकर एनीमिया की जांच करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जमुई , मध् निषेध अधीक्षक जमुई, सिविल सर्जन जमुई तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जमुई सहित सभी जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।