दैनिक बिहार न्यूज़ टीम के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का किया गया वितरण
जमुई (बिहार) अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चोरमारा के घने जंगलों में रह रहे छात्र-छात्राओं के बीच दैनिक बिहार न्यूज़ टीम के द्वारा पठन- पाठन सामग्री का वितरण किया गया वहीं सीआरपीएफ के उप कमांडेंट , बरहट थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। दैनिक बिहार न्यूज़ टीम के द्वारा लगातार गरीबों एवं सुदूर क्षेत्र में रह रहे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरहट थाना अंतर्गत चोरमारा के घने जंगल में रह रहे सैकड़ो छात्र-छात्राओं के बीच उनके उज्जवल भविष्य की कामना का जागरूकता अभियान चलाया वहीं शराबबंदी को लेकर भी छात्र-छात्राओं के माता-पिता को जागरूक किया।
इस दौरान सीआरपीएफ के उप कमांडेंट ने बताया कि दैनिक बिहार न्यूज़ परिवार के ओर से जो जागरूकता अभियान चलाया गया है इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रह रहे सभी बच्चे और उनके माता-पिता जागरूक हो रहे हैं और अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य को लेकर उन पर अधिक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की ओर राह दिखाना सबसे बड़ा पुण्य है।