कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ।भक्तों ने गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली और विभिन्न प्रकार झांकियां ग्रामीणों के बीच आकर्षण केन्द्र बना।
ब्यूरो बिकास पांडेय
सोनो शुक्रवार को पत्रकार पंकज बर्णवाल के घर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन सुबह के पहर भक्तों ने गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही।
कथास्थल पर लगभग 10 बजे पहुंचे कथावाचक आर्चाय इन्द्रदेव पाण्डेय उर्फ टुनटुन पाण्डेय ने सर्वप्रथम आयोजन स्थल पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना किया। इसके बाद पीले वस्त्र में सिर पर कलश लेकर मौजूद लगभग 101सुहागिण महिलाएं एवं कुमारी कन्याओं को माथे पर तिलक लगाकर तथा कलश लेकर बटिया झुमराज बाबा नदी धाट पर पहुंचे। आचार्य इन्द्रदेव पाण्डेय के द्धारा मंत्रोच्चारण कर शुद्ध जल कलश में लेकर विभिन्न गांव होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे।
कलश शोभायात्रा के दौरान लोगों ने शरवत फल दिये। यजमान के रुप में कमला देवी और ओंकार बर्णवाल, रीता बर्णवाल थे। मौके पर आचार्य के सहयोगी बबलू पाण्डेय, झामुमो नेता ओंकार नाथ बर्णवाल, पूर्व सरपंच दीनदयाल बर्णवाल, पैक्स सुकदेव यादव, मुखिया भीम रजक,बालकृष्ण बरनवाल,युवा समाजसेवी लालू बर्णवाल, विनोद बर्णवाल, रंजीत गौरव,प्रमोद, बर्णवाल,, विकास बर्णवाल,पवन बर्णवाल, नागेश्वर यादव, केदार यादव, शंभु बर्णवाल, इन्द्रदेव बर्णवाल,रामू बर्णवाल , प्रकाश पासवान, अंशु बरनवाल, अजीत बरनवाल, रौशन कुमार उपस्थिति थे।