श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सह कार्तिक उद्यापन का आयोजन।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) जिले के कल्याणपुर जमुई में चल रही सप्ताह कथा में बड़े भाव से कलश यात्रा एवं कथा आरंभ किया गया,सप्ताह दिवसीय ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस में पं श्री राजाराम शास्त्री जी महराज के मुख से भक्ति ज्ञान वैराग्य के पावन चरित्र की कथा श्रवण कर रहे, श्रोता गण बडे आनंदमय जीवन में भक्ति का क्या महत्व है जीवन में ज्ञान कितनी जरूरी है और इस जीवन में वैराग्य कब लेना चाहिए।
इस मौके पर विद्वान पंडित राजाराम शास्त्री ने बताया कि श्रीमद् भागवत की कथा सुना कितना जरूरी है इस संक्षिप्त में समझाते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग में कथा का श्रवण करना बहुत जरूरी है क्योंकि चारों ओर अपराध और पाप बढ़ते जा रहा है और इस घोर कलयुग में अपने धर्म को बचाने के लिए और अपने सम्मान वैभव को बरकरार रखने के लिए श्रीमद् भागवत की कथा सुना आवश्यक है कथा के श्रवण करने से सभी पापों का नाश होता है और ईश्वर अपने भक्तों की सुरक्षा स्वयं करते हैं।उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को अपने धर्म पर अटूट विश्वास रखते हुए श्रीमद्भागवत की कथा सुननी चाहिए और अन्य श्रद्धालुओं को भी जागृत करना चाहिए।