प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जमुई सांसद अरुण भारती ने जिले के कार्यकर्ताओं के साथ किया अहम बैठक।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) सांसद अरुण भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई ,इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने अपने वार्तालाप में बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जमुई की जनता उनके स्वागत के लिए तत्पर हैं।उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेंगे और उनके संबोधन को सुनेंगे। इस दौरान जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई और पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी का जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि भारी संख्या में कार्यकर्ता जनसंवाद को सुनने पहुंचेंगे और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को हर एक घरों में पहुंचने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास उनके आगमन के पूर्व ही कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ-साथ उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट है और लाखों की संख्या में हम लोग वहां पहुंचेंगे। इस बैठक में जीवन सिंह,रविशंकर पासवान, सुभाष पासवान, गौरव कुमार,चंदन कुमार सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।