बिकास पांडेय
लखीसराय (बिहार) पुलिस अधीक्षक, लखीसराय के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) लखीसराय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कजरा ,पीरी बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत छापामारी कर एक वांछित नक्सली को गिरफ़्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लखीसराय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि कई दिनों से फरार चल रहे हैं नक्सली पीरी बाजार थाना क्षेत्र में आया हुआ है सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई
इस दौरान उक्त अभियुक्त को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह लखीसराय जिले के वांछित नक्सली हैं पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नक्सलियों व अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, लखीसराय की आम जनता की सुरक्षा लिए लखीसराय पुलिस तत्पर है।